खुशखबरी! मिल रहा 6 महीने का Spotify Premium का Free सब्सक्रिप्शन

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: अगर आप भी Spotify का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, Spotify का फ्री सब्सक्रिप्शन आपको भी मिल सकता है।

लेकिन इसके लिए एक कंडीशन है। Amazon यूजर्स जिन्होंने Great Indian Festival Sale के दौरान खरीदारी की है केवल उनको ही Spotify का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा‌

Spotify काफी पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

आपको बता दें कि Spotify काफी पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Music Streaming Platform) हैं।

इसके ऐप या वेबसाइट (Website) पर लाखों गाने और पॉडकास्ट (Podcast) को एक्सेस किया जा सकता है।

इसकी कीमत 7 रुपये से शुरू होकर 179 रुपये प्रति महीने तक फैमली प्लान के लिए जाती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Spotify

Spotify Premium सब्सक्रिप्शन वाउचर

लेकिन, Amazon यूजर्स ने Great Indian Festival Sale के दौरान मोबाइल (Mobile), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और दूसरे आइटम्स की खरीदारी मेगा सेल (Mega Sale) के दौरान की है वो फ्री में इसका सब्सक्रिप्शन (Subscription) हासिल कर सकते हैं।

कंपनी 6-महीने के लिए फ्री Spotify Premium सब्सक्रिप्शन वाउचर (voucher) दे रही है।

ये वाउचर कस्टमर्स के रजिस्टर्ड E-Mail I’D पर भेजा जा रहा है।

हालांकि, ये सब्सक्रिप्शन उन कस्टमर्स को दिया जा रहा है जिन्होंने पहले Spotify की प्रीमियम सर्विस (Premium Service) का इस्तेमाल नहीं किया है। इसके कूपन के लिए मैन्युअली (Manually) आपको कुछ नहीं करना है।

कूपन रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सेंड किया जाएगा

वैसे कस्टमर्स जिन लोगों ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान खरीदारी की है उनका कूपन ऑटोमैटिकली दिया जा रहा है। यानी ऐमेजॉन कस्टमर (Amazon Coustomer) को कुछ करने की जरूरत नहीं है। ये कूपन रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सेंड किया जाएगा।

ये उन अकाउंट्स के लिए एप्लीकेबल नहीं जिनलोगों ने फ्री ट्रायल (Trial) खत्म कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Spotify कस्टमर्स को एक महीने के लिए फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ट्रायल के तौर पर देता है।

ट्रायल खत्म होने के बाद कस्टमर्स प्रीमियम प्लान ले सकते हैं।

Share This Article