खुशखबरी! दसवीं और बारहवीं के छात्र इस फ्री मैथ्स स्पेशल क्लास के साथ करें पक्की तैयारी

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

safalta.com एक खास फ्री मैथ्स स्पेशल क्लास ला रहा है। छात्र के जीवन में बोर्ड परीक्षाएं सबसे महत्वपूर्ण पड़ावों में से एक हैं। इन्हीं के आधार पर ही किसी छात्र का भविष्य निर्धारित होता है।

इसीलिए छात्र व अभिभावक दोनों इन परीक्षाओं के प्रदर्शन को लेकर काफी चिंतित रहते हैं।

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जिस विषय से सबसे ज्यादा छात्रों को डर लगता है वह है मैथ्स। इस वर्ष कोविड महामारी के कारण छात्रों की तैयारी भी अच्छे से नहीं हुई है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए safalta.com एक खास फ्री मैथ्स स्पेशल क्लास ला रहा है। जिसमें 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए मैथ्स की फ्री क्लासेज दी जाएंगी।

आइए जानते हैं क्यों खास है यह कोर्स-

- Advertisement -
sikkim-ad

बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए यह क्लास है बेहद महत्वपूर्ण। यह क्लास बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।

इसमें CBSE, ICSE, UP व अन्य स्टेट बोर्ड के सिलेबस को ध्यान में रखकर तैयारी कराई जाएगाी।

इस कोर्स में मैथ्स के बेसिक कॉनसेप्ट को सुधारते हुए मैथ्स को मजबूत किया जाएगा।

इस कोर्स में आपको 57 घंटे से ज्यादा के लाइव क्लासेज मिलेंगे। साथ ही छात्रों को पीडीएफ स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा। ये क्लासेज हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएंगी।

एक्सपर्ट फैकल्टी कराएगी तैयारी

इस कोर्स में आपको मैथ्स के सुपरहीरो कहे जाने वाले भगवती सर पढ़ाएंगे। ये पिछले 20 सालों से मैथ्स पढ़ा रहे हैं।

ये विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NDA, IIT JEE, CLAT, SSC आदि की भी तैयारी कराते हैं।

अबतक इनके सैकड़ों छात्रों को इन कोर्सेज में सफलता मिल चुकी है।

कब होंगी ये क्लासेज

ये क्लासेज 90 दिनों तक safalta.com के youtube चैनल पर फ्री में उपलब्ध कराई जाएंगी। 10वीं कक्षा की क्लासेज सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेंगी, तो वहीं 12वीं कक्षा की क्लासेज मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को चलेंगी।

ये सारी क्लासेज शाम को 5:15 से 6:15 तक होंगी।

तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें safalta.com के फ्री मैथ्स स्पेशल क्लास से और करें बोर्ड परीक्षाओं की पक्की तैयारी।

इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभी भरें ये फॉर्म-

https://forms.gle/gX2DRnRNuutrob1z5

Share This Article