गोड़डा : झारखंड IAS ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (Jesova) की तरफ से रांची के मोरहाबादी मैदान में दो से छह नवंबर तक दिवाली मेले (Diwali fair) का आयोजन किया गया है।
मेले में 200 से ज्यादा स्टॉल हैं, जिसमें हस्तशिल्प के साथ की अन्य तरह के स्टॉल हैं लेकिन अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा लगाया गया ज्ञानोदय-गोड्डा के मॉडल का स्टॉल मेले में आये लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
लोग अदाणी फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते दिखे
स्टॉल में बने मॉडल के माध्यम से अदाणी पावर द्वारा गोड्डा में किए जा रहे CSR कार्यों के तहत चलाए जा रहे ज्ञानोदय कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया है।
जिला-प्रशासन के दिशानिर्देश पर गोड्डा के 324 सरकारी स्कूलों में ज्ञानोदय कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके चलते सुदूर ग्रामीण इलाकों के 60 हजार से अधिक बच्चों को ई-लर्निंग के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality education) का लाभ मिल रहा है।
स्टॉल में लगे डिस्पले के माध्यम से अदाणी फाउंडेशन के द्वारा गोड्डा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे कामों को भी दिखाया जा रहा है। स्टॉल में आए लोग अदाणी फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते दिखे।