कानपुर: Uttar Pardesh फतेहपुर जिले में रमवां स्टेशन के पास रविवार को खाली मालगाड़ी के 29 डिब्बे बेपटरी (29 Coaches of Goods Train Derailed) हो गए।
इसकी वजह से Delhi-Howrah Rail Route Disrupted (दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित) हो गया है।
कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा है। सूचना मिलते ही तकनीकी टीम के साथ प्रमुख विभागीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मरम्मत कार्य जारी है।
बेपटरी हो गए 29 डिब्बे
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (The Public Relations Officer) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रविवार को कानपुर-प्रयागराज खंड के फतेहपुर के निकट रमवां स्टेशन यार्ड में Din Dayal Upadhaya Station (दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन) की दिशा में जा रही मालगाड़ी के खाली 29 डिब्बे बेपटरी हो गए।
इसकी वजह मार्ग में लगभग 20 ट्रेनें फंसी हैं। इसमें से गाड़ी संख्या 15004 को खागा में शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
गाड़ी संख्या 15003 आज प्रयागराज से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 04076 अमृतसर-पटना और गाड़ी संख्या 22436 वंदेभारत को DFC मार्ग से निकाल कर प्रयागराज के रास्ते ले जाया जाएगा। रेस्टरेशन कार्य (Restoration work) प्रगति पर है। मंडल रेल प्रबंधक समेत प्रमुख विभागीय अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
Helpline Number जारी किए गए
घटना के बाद Helpline Number जारी किए गए हैं। प्रयागराज 0532- 2408128, 2407353, 2408149, कानपुर 0512-2323015, 3016, 3018, टूंडला 05612-220338, 220339, 220337, 42807, अलीगढ़ 9411212083, फतेहपुर 05180-222025, 026, 222436, इटावा 8279796658, मिर्जापुर 0542-20095, 0096, 0097, चुनार 05443-222137, 222487, 9794845048 एवं नैनी 0532-2697252 पर संपर्क कर सकते हैं।