शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के वाइब्रेशन से पलटा मालगाड़ी का डिब्बा

Digital News
1 Min Read

गुरुग्राम: गुजर रही शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) के वाइब्रेशन (Vibration) के कारण गुरुग्राम रेलवे स्टेशन (Gurugram Railway Station) के पास सोमवार को मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया और पलट गया।

अधिकारियों के मुताबिक, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास मारुति के यार्ड (Yard) से देर रात करीब 1.48 बजे वाहनों को लोड किया जा रहा था।

इस दौरान गार्ड ने ट्रेन के कोच या वैगन कार को लूप ट्रैक पर खड़ा कर दिया। ट्रेन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए उसके पहिए के नीचे पत्थर भी रख दिए गए।

इसी बीच Shatabdi Express बगल के ट्रैक से गुजरी और कंपन के कारण टायरों के नीचे के पत्थर खिसक गए और मालगाड़ी आगे बढ़ गई।

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के वाइब्रेशन से पलटा मालगाड़ी का डिब्बा

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है

रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, ट्रेन का एक डिब्बा क्रासिंग पर खड़ी एक अन्य मालगाड़ी से टकराकर पलट गया।

सूचना मिलते ही अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पटरी पर रेल कोच को सीधा करने की कवायद शुरू कर दी।

वैगन कार के पीछे गार्ड कोच था, हालांकि कोच के अंदर कोई नहीं था। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेलवे द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article