Google Android Mobile Devices : स्पेन (Spain) के बार्सिलोना शहर (Barcelona City) में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Congress) का साल 2023 जारी है। इस दौरान Google ने कुछ बड़े फीचर्स की घोषणा की है।
ये फीचर्स Android और बाकी सर्विसेज में मिलेंगे। कुछ Features अभी ही जारी हो जाएंगे। वहीं, कुछ आने वाले दिनों में यूजर्स तक पहुंचेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में।
गूगल मीट
Google ने कहा कि अब ज्यादा Android Mobile Devices में Google Meet में नॉयज कैंसेलेशन का फीचर मिलेगा।
इस फीचर की मदद से यूजर्स कॉल्स के दौरान Background Sound को एलिमिनेट कर सकेंगे।
गूगल कीप
Google ने कहा है कि जल्द ही सिंगल Note widget के जरिए Users को नोट्स को आसानी से मैनेज कर सकेंगे और Home Screen से ही टू-डू लिस्ट को चेक कर सकेंगे।
ये widget रिमाइंडर और बैकग्राउंड कलर को डिस्प्ले करेगा।
गूगल ड्राइव
अब यूजर्स Android में Google Drive App में PDFs को एन्नोटेट करने के लिए स्टाइलस यूज कर सकेंगे या स्क्रीन टच कर सकेंगे।
साथ ही महत्वपूर्ण Text को अपने टैबलेट या फोन में Save करने के लिए Highlighter Tool को Use कर सकेंगे।
क्रोम
Google ने कहा कि क्रोम में यूजर्स (Users) आसानी से कंटेंट के साइज को बढ़ा सकेंगे।
इनमें टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और इंटरैक्टिव कंट्रोल (Interactive Controls) शामिल होंगे। इन्हें 300 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकेगा।
गूगल वॉलेट
Android में Google Wallet App को नए एनिमेशन मिलेंगे। Google ने कहा कि अगले हफ्ते Google Wallet में नए Tap To Pay Animations आ रहे हैं.
इससे यूजर्स को इन-स्टोर Transaction को कंफर्म करने में मदद मिलेगी।
नए इमोजी
Google ने कहा कि नए इमोजी कॉम्बिनेशन (Emoji Combination) अब इमोजी किचन पर उपलब्ध हैं, ताकि यूजर्स Gboard के जरिए मैश अप, रीमिक्स और स्टिकर के तौर पर इन्हें शेयर कर सकें।