इन 36 फर्जी Apps को Google ने Play Store से किया डिलीट, अगर आपके फोन में…

Source से मालूम हुआ है कि कंपनी द्वारा इस थर्ड-पार्टी खतरनाक लाइब्रेरी वाले 60 से ज़्यादा Apps का पता चला है, और इन्हें One Store और Google Play App से 100 मिलियन से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया

News Desk
3 Min Read

Fake Apps : एक ओर जहां हमारे स्मार्टफोन (Smart Phone) में नए-नए फीचर्स (New Features) ऐड किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर फर्जी एप्स (Fake Apps) के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।

Fake Apps आपके स्मार्टफोन से आसानी से आपका सारा डाटा (Data) चोरी कर सकती है। Google भी लगातार ऐसे ऐप्स पर कड़ी नज़र रखता है, और Google Play Store से इनका सफाया करता रहता है।

इसी बीच कई और Malicious Apps के बारे में पता चला है। दरअसल Google ने Play Store से 36 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। इन Dangerous Apps को सबसे पहले McAfee द्वारा Spot किया गया था।

इन 36 फर्जी Apps को Google ने Play Store से किया डिलीट, अगर आपके फोन में...- Google deleted these 36 fake apps from Play Store, if your phone...

सहमति के बिना ही हो रहा है फोन पर छेड़छाड़

कंपनी की Resort Team ने Apps को लेकर कहा कि ये Android Users के लिए एक बड़ा खतरा हैं क्योंकि ये फोन के मालिक की सहमति के बिना फोन पर छेड़छाड़ कर रहीं थीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन 36 फर्जी Apps को Google ने Play Store से किया डिलीट, अगर आपके फोन में...- Google deleted these 36 fake apps from Play Store, if your phone...

सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी की खोज

McAfee की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी टीम ने एक सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी (Software Library) की खोज की है, जिसका नाम Goldoson है।

इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह फोन पर Install किए गए Application की लिस्ट और आसपास के GPS स्थानों सहित Wifi और Bluetooth Device की जानकारी की History इकट्ठा कर सकती है।

इसके अलावा ये Apps लाइब्रेरी यूज़र्स की परमिशन के बिना पेज (Page) पर विज्ञापनों (Commercials) पर क्लिक करके धोखाधड़ी करने में भी सक्षम है।

इन 36 फर्जी Apps को Google ने Play Store से किया डिलीट, अगर आपके फोन में...- Google deleted these 36 fake apps from Play Store, if your phone...

100 मिलियन से अधिक लोगों ने किया है इसे डाउनलोड

Source से मालूम हुआ है कि कंपनी द्वारा इस थर्ड-पार्टी खतरनाक लाइब्रेरी वाले 60 से ज़्यादा Apps का पता चला है, और इन्हें One Store और Google Play App से 100 मिलियन से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

हालांकि Google ने इन 60 में से 36 Apps को Ban कर दिया है और बाकी की Apps को अपडेट कर दिया गया है।

इन 36 फर्जी Apps को Google ने Play Store से किया डिलीट, अगर आपके फोन में...- Google deleted these 36 fake apps from Play Store, if your phone...

लिस्ट में इन फर्जी Apps के नाम शामिल

Malware Apps की लिस्ट में InfinitySolitaire, Snake Ball Lover, Swipe Brick Breaker 2, UBhind: Mobile Tracker Manager, Bounce Brick Breaker, Infinite Slice, Compass 9: Smart Compass जैसी Apps मौजूद हैं।

इसके अलावा डेवलपर App की लिस्ट में Money Manager Expense & Budget, GOM Player, Korea Subway Info: Metroid, Money Manager जैसी Apps हैं।

इन 36 फर्जी Apps को Google ने Play Store से किया डिलीट, अगर आपके फोन में...- Google deleted these 36 fake apps from Play Store, if your phone...

इन Apps को करें डिलीट

Ban की गई कई App Play Store पर दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन जो यूज़र्स पहले से फोन में डाउनलोड (Download) कर चुके हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वह App का Latest Version अपडेट करें या उन्हें हटा दें क्योंकि इससे आपके Android Phone पर खतरा हो सकता है।

पर बिना आपकी सहमति के आपके फोन से आपका सारा डेट आसानी से चोरी हो सकता है।

TAGGED:
Share This Article