Google for India : भारतीय यूजर के लिए आया खास फीचर्स, Google Lens पर मिलेगी ये टेक्नोलॉजी

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: आज सोमवार को दोपहर 12 बजे Google for India इवेंट की शुरुआत हो गई है। इस Event का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया।

इस एनुअल इवेंट (Annual Event) में Google ने अपनी कई नई डेवलपमेंट्स से पर्दा उठाया। वहीं लोगों की एक बड़ी समस्या को दूर करने के लिए इस इवेंट में एक डॉक्टर्स की खराब Handwriting को डिकोड करने वाली नई टेक्नोलॉजी भी शामिल है।

जी हां, आज सोमवार को Google ने अनाउंस किया कि वह जल्द ही एक ऐसी टेक्नोलॉजी रोलआउट (Technology Rollout) करने वाले हैं, जो कि डॉक्टर्स की खराब हैंडराइटिंग को स्कैन करके यूजर को बताएगी कि आखिर डॉक्टर ने उनकी पर्ची में क्या लिखा है।

Google for India

Google Lens में उपलब्ध होगी यह टेक्नोलॉजी

Google ने ऐलान किया कि डॉक्टर्स की Handwriting को डिकोड करने वाली यह टेक्नोलॉजी Google Lens में उपलब्ध होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए User को डॉक्टर की पर्ची की तस्वीर लेनी होगी या फिर गैलेरी में पड़ी पर्ची की तस्वीर गूगल लेंस पर अपलोड करनी होगी।

तस्वीर जैसे ही प्रोसेस होगी, APP वेसै ही पर्ची में लिखी सभी जानकारी साफ-सुथरे शब्दों में आपके सामने डिस्प्ले कर देगा। गूगल के एग्जिक्यूटिव (Google xecutive) ने इवेंट के दौरान इस फीचर का Demo भी देकर दिखाया।

Google for India

कब तक रोलआउट होगी यह फीचर

फिलहाल, साफ नहीं है कि कंपनी इस फीचर को कब-तक अपने यूजर्स के लिए रोलआउट करने वाली है। हालांकि, यह तो साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में यूजर्स की एक बहुत बड़ी झंझट आसान होने वाली है।

आपको बता दें, इवेंट के दौरान गूगल ने बताया कि दुनियाभर में Google Lens का इस्तेमाल करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा भारतीय यूजर्स की है।

Google for India

स्ट्रीमिंग कंपनी के Youtube चैनल पर उपलब्ध

इस इवेंट का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी (Online Streaming Company) के Youtube channel  पर उपलब्ध है। गूगल हर साल इस इवेंट का आयोजन करता है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने नए और अपमिंग प्रोडक्ट की घोषणा की है।

इस इवेंट की शुरुआत गूगल इंडिया के हेड ने की और बताया कि आने वाले दिनों में गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Google Artificial Intelligence) में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाएंगे।

AI के जरिए ऑनलाइन सिक्योरिटी (Online Security) को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Share This Article