Google ने दुनिया में पेश किया सबसे बड़ा और काबिल AI मॉडल, आप भी…

Google  की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने AI रिसर्च यूनिट DeepMind और गूगल ब्रेन का मर्जर करके Google DeepMind यूनिट बनाई थी। Gemini AI इस यूनिट का सबसे पहला AI मॉडल है

News Aroma Media
2 Min Read
1

Google Gemini AI: Google ने आज अपना सबसे पावरफुल AI मॉडल Gemini AI को पेश कर दिया है। अमेरिकी सर्च इंजन कंपनी ने दावा किया कि ये उसका अब तक का सबसे बड़ा और सबसे काबिल AI मॉडल है। AI की दुनिया में इसका सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT और मेटा के Llama 2 से है।

Google  की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने AI रिसर्च यूनिट DeepMind और गूगल ब्रेन का मर्जर करके Google DeepMind यूनिट बनाई थी। Gemini AI इस यूनिट का सबसे पहला AI मॉडल है। इस मॉडल को खास तरह से Develop किया गया है। ये एक Multimodal के जैसा है जो कई खूबियों के साथ रिलीज हुआ है।

Google ने दुनिया में पेश किया सबसे बड़ा और काबिल AI मॉडल, आप भी... - Google introduced the largest and capable AI model in the world, you too...

क्यों खास है Gemini AI?

Gemini AI को एक समय कई तरह से काम करने के लिए Develop किया गया है। ये अलग-अलग तरह की जानकारी, जैसे- टेक्स्ट, कोड, ऑडियो, इमेज और वीडियो पर एक ही समय पर काम कर सकता है।

गूगल ने इस AI मॉडल के तीन साइज पेश किए हैं-

• Gemini Ultra – ज्यादा मुश्किल कामों के लिए Google का सबसे बड़ा और काबिल मॉडल।
• Gemini Pro – टास्क की एक बड़ी रेंज में स्केलिंग के लिए Google का सबसे अच्छा मॉडल।
• Gemini Nano – ऑन-डिवाइस कामों के लिए Google का सबसे कुशल मॉडल।

- Advertisement -
sikkim-ad

Google ने दुनिया में पेश किया सबसे बड़ा और काबिल AI मॉडल, आप भी... - Google introduced the largest and capable AI model in the world, you too...

57 सब्जेक्ट के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल

यह MMLU (मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग) बेंचमार्क पर Human Experts से बेहतर प्रदर्शन करने वाला पहला मॉडल भी है, जो वर्ल्ड नॉलेज और प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमताओं का टेस्ट करने के लिए मैथ, फिजिक्स, हिस्ट्री, लॉ, मेडिसिन और Ethics जैसे 57 सब्जेक्ट के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करता है।

Google ने दुनिया में पेश किया सबसे बड़ा और काबिल AI मॉडल, आप भी... - Google introduced the largest and capable AI model in the world, you too...

ChatGPT की बढ़ी चुनौती

30 नवंबर को ही ChatGPT को लॉन्च हुए 1 साल पूरा हुआ है। सही मायनों में ChatGPT ने AI बेस्ड मॉडल को लोकप्रिय बनाया है। हालांकि, अब Google का जेमिनी AI आ गया है तो चैटजीपीटी के लिए टफ कंपटीशन रहेगा। बता दें कि Gemini AI आज से बार्ड और पिक्सल फोन के लिए रिलीज हो गया है।

Share This Article