Google को पूर्ण क्लाउड सेवा प्रदाता का दर्जा ‎मिला

News Aroma Media

नई दिल्ली: गूगल क्लाउड को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की विशेष ऑडिट पूरा होने के बाद पूर्ण क्लाउड सेवा प्रदाता का दर्जा मिल गया है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि मंत्रालय की ओर से की गई एसटीक्यूसी आडिट में सफल होने पर उसे यह मान्यता मिली है।

गूगल क्लाउड इंडिया के प्रबंध निदेशक बिक्रम सिंह बेदी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि मान्यता मिलने से केंद्रीय व राज्यों के सतर पर सरकारी एजेंसियों समेत भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र को गूगल क्लाउड पर आने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि भारत में ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अगले चरण में सरकारी क्षेत्र के संगठनों की जरूरतों को पूरा करने पर काम करना शामिल है।

अत: हमें पूर्ण क्लाउड सेवा प्रदाता का दर्जा मिलने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।