अब तक नहीं जाने तो जान लीजिए, 43 एंड्राइड ऐप्स को Google ने कर दिया है बैन, इनसे बचिए, नहीं तो…

बता दें कि ये ऐप्स ऐसे हैं जो की अगर स्क्रीन से हटा भी दिया जाए, तो भी बैटरी चूसते हैं, इन्हें गूगल ऐप स्टोर से लगभग 25 लाख बार डाउनलोड किया गया है

News Aroma Media

Banned Apps by Google : आए दिन बहुत सारे Apps आते है और बैन हो जाते हैं। अभी हाल ही में Google ने अपने Play Store से 43 Android Apps को हटा दिया है।

बता दें कि ये Apps  ऐसे हैं जो की अगर स्क्रीन से हटा भी दिया जाए, तो भी बैटरी चूसते हैं। इन्हें गूगल ऐप स्टोर (Google App Store) से लगभग 25 लाख बार Download किया गया है।

अब तक नहीं जाने तो जान लीजिए, 43 एंड्राइड ऐप्स को Google ने कर दिया है बैन, इनसे बचिए, नहीं तो…-If you do not know till now, then know that Google has banned 43 Android apps, avoid them, otherwise…

कौन से ऐप्स हुए हैं बैन

गूगल ने वहाँ कुछ एप्लिकेशन्स को हटा दिया है जिनमें TV/DMB Player, म्यूजिक डाउनलोडर और समाचार और कैलेंडर जैसे Apps शामिल हैं।

ये सभी मीडिया स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन्स थे जो यूजर्स को टारगेट विज्ञापन (Target Advertising) दिखाते थे।

अब तक नहीं जाने तो जान लीजिए, 43 एंड्राइड ऐप्स को Google ने कर दिया है बैन, इनसे बचिए, नहीं तो…-If you do not know till now, then know that Google has banned 43 Android apps, avoid them, otherwise…

बैन करने का कारण?

गूगल ने उन Apps को अपने Play store से हटा दिया है जिन्होंने गूगल की पॉलिसी (Google’s Policy) का उल्लंघन किया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कई ऐसे Apps की पहचान की गई जो डिवाइस की स्क्रीन बंद होने पर विज्ञापन लोड करते थे, जिससे स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की शिकायत होती थी।

इसके साथ ही, ये ऐप्लिकेशन अत्यधिक डेटा का उपयोग करते थे और बाहरी तरीकों से यूजर्स की निजी जानकारी चुराते थे, जिससे बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud) की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। उन कारणों के कारण, Google ने इन Applications को अपने प्लेटफ़ॉर्म से हटा दिया है।

अब तक नहीं जाने तो जान लीजिए, 43 एंड्राइड ऐप्स को Google ने कर दिया है बैन, इनसे बचिए, नहीं तो…-If you do not know till now, then know that Google has banned 43 Android apps, avoid them, otherwise…

कैसे बचे इससे?

Device की Settings में जाकर बैटरी का उपयोग देखें। यह देखने में मदद करेगा कि कौन से Apps आपकी बैटरी का अधिक हिस्सा इस्तेमाल कर रहे हैं।

अब तक नहीं जाने तो जान लीजिए, 43 एंड्राइड ऐप्स को Google ने कर दिया है बैन, इनसे बचिए, नहीं तो…-If you do not know till now, then know that Google has banned 43 Android apps, avoid them, otherwise…

बैटरी उपयोग और Apps के ओरिजिन की जांच: Apps के बैटरी उपयोग को देखें और यहां तक कि क्या यह स्क्रीन बंद होने पर भी चलते रहते हैं।

Apps का ओरिजिन (Developer Company) भी देखें, यह आपको उन Apps की पहचान में मदद कर सकता है जो विज्ञापनों को प्रमोट करने के उद्देश्य से बनाए गए होते हैं।

Categories

x