Google Searches will be Paid: जब भी हमें किसी भी क्षेत्र में कोई समस्या आती है, हम फट से फोन उठा कर Google करना शुरू करते है। जिससे हमें हमारी समस्या का समाधान भी मिल जाता और कुछ पैसे भी नहीं लगते।
लेकिन अब Google ने एक बड़ा बदलाव किया है। Google अपने AI search tool के लिए पैसे लेने पर विचार कर रहा है, हालांकि Google की ओर से इस मसले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन तमाम AI कंपनियां अपने AI Tool के लिए पैसे ले रही हैं।
इसकी बड़ी वजह यह है कि AI Tool को तैयार करने में कंपनियों के काफी खर्चे हो रहे हैं।
Google अब सर्च के लिए यूजर्स से पैसे लेगा
Google लंबे समय से अपनी सेवाएं फ्री दे रहा है, लेकिन अब वक्त Premium का आ गया है। Google अब सर्च के लिए यूजर्स से पैसे लेगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक Google अपने Generative Search यानी Search Generative Experience (SGE) को पेड करने जा रहा है जिसके बाद यूजर्स को AI Results के लिए पैसे देने होंगे।
Google की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया
Google अपने AI Search Toolके लिए पैसे लेने पर विचार कर रहा है, हालांकि Google की ओर से इस मसले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन तमाम AI कंपनियां अपने AI Toolके लिए पैसे ले रही हैं।
इसकी बड़ी वजह यह है कि AI Toolको तैयार करने में कंपनियों के काफी खर्चे हो रहे हैं।
Google का आम सर्च हमेशा की तरह फ्री रहेगा
Google का जो आम सर्च है वह हमेशा के लिए हमेशा की तरह फ्री रहेगा, लेकिन यदि आप जेनरेटिव AI सर्च का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पैसे देने होंगे।
आपको बता दें कि जब भी Google एप को ओपन करते हैं तो आपको कोने में Red Dot के साथ एक जार दिखाई देता है। वही Generative AI सर्च है।