अरे भाई! Google Map का यह फीचर तो है कमाल का, ऐसे कम खर्च होगा पेट्रोल…

अब यह फ्यूल सेविंग फीचर भारत में भी आ गया है। इससे पहले यह सिर्फ अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय देशों के लिए उपलब्ध था। इस फीचर की मदद से यूजर्स देख सकेंगे कि कितने पर्सेंट फ्यूल सेव होगा

News Aroma Media
2 Min Read

Fuel Saving Feature in Google Map: गूगग मैप्स (Google Map) ने भारतीयों के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जो फ्यूल सेविंग में मदद करेगा। इस फीचर का नाम भी Fuel Saving है।

अब यह फ्यूल सेविंग फीचर (Fuel Saving Feature) भारत में भी आ गया है। इससे पहले यह सिर्फ अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय देशों के लिए उपलब्ध था। इस फीचर की मदद से यूजर्स देख सकेंगे कि कितने पर्सेंट फ्यूल सेव होगा।

अरे भाई! Google Map का यह फीचर तो है कमाल का, ऐसे कम खर्च होगा पेट्रोल… - Hey brother! This feature of Google Map is amazing, this way you will spend less petrol…

Google Maps में एडिशन रूट का भी सजेशन

इस फीचर को इनेबल करने के बाद Google Maps यूजर्स के रूट, ट्रैफिक, रोड की कंडिशन और किलोमीटर को कैलकुलेट करेगा। इसके बाद ऐप एक रूट दिखाएगा, जिसमें सबसे ज्यादा फ्यूल सेविंग (Fuel Saving) होगी। Google Maps में एडिशन रूट का भी सजेशन दिया जाएगा।

अरे भाई! Google Map का यह फीचर तो है कमाल का, ऐसे कम खर्च होगा पेट्रोल… - Hey brother! This feature of Google Map is amazing, this way you will spend less petrol…

- Advertisement -
sikkim-ad

कैसे ऑन करें ये फ्यूल सेविंग ऑप्शन?

Google Maps पर फ्यूल सेविंग का Option ऑन करना बहुत ही आसान है। इसका प्रोसेस आपको बता देते हैं। इसके लिए फोन में Google Maps ओपेन करें। इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाएं। वहां Navigation पर क्लिक करें।

इसके बाद स्क्रॉल करके Route ऑप्शन पर जाएं। Prefer fuel-Efficient Routes को ऑन कर लें। हालांकि कई फोन में यह फीचर पहले से ऑन है। बेहतर सजेशन के लिए Google Maps में इंजन और फ्यूल की भी जानकारी भर दें।

अरे भाई! Google Map का यह फीचर तो है कमाल का, ऐसे कम खर्च होगा पेट्रोल… - Hey brother! This feature of Google Map is amazing, this way you will spend less petrol…

5% फ्यूल बचेगा

इसके बाद जब भी यूजर्स नेविगेशन (Navigation) के लिए App यूज करेंगे, तो App में फ्यूल सेविंग का सबसे छोटा रूट नज़र आएगा। हालांकि इसमें CNG Fuel का Option नहीं दिखा है। हमने जब इस फीचर को यूज़ किया तो वहां तीन रूट का सजेशन मिला और फ्यूल सेविंग वाले रूट में बताया कि 5% फ्यूल बचेगा।

Share This Article