NPCI ने गलत ट्रांजैक्शन की शिकायतें मिलने पर किया कड़ा फैसला, आप भी…

अगर आप भी इन Apps का इस्तेमाल छोटे-बड़े सभी प्रकार के पेमेंट के लिए करते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आप इस कैटेगरी में आते हैं कि नहीं?

News Aroma Media

Google Pay, Phonepe, Paytm New Rules: अब भारत के लोग भी धीरे धीरे केशलेस (Cashless) होते जा रहे हैं। इसका कारण सिर्फ और सिर्फ Online Payment  की सुविधा का उपलब्ध होना है।

बता दें कि दिसंबर से बहुत से लोग Google Pay, Phonepe, Paytm जैसे तमाम UPI आधारित Payment App से लेनदेन नहीं कर पाएंगे। उनका ऐप काम नहीं करेगा।

अगर आप भी इन Apps का इस्तेमाल छोटे-बड़े सभी प्रकार के Payment के लिए करते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आप इस कैटेगरी में आते हैं कि नहीं?

NPCI ने गलत ट्रांजैक्शन की शिकायतें मिलने पर किया कड़ा फैसला, आप भी… - NPCI took a tough decision after receiving complaints of wrong transactions, you too…

यह कार्य 31 दिसंबर तक लागू करना होगा

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) ने Payment Apps से एक वर्ष से अधिक समय से सक्रिय नहीं रहने वाले UPI ID  और नंबरों को निष्क्रिय करने के लिए कहा है।

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (Third Party App Providers and Payment Service Providers) को यह कार्य 31 दिसंबर तक लागू करना होगा।

NPCI ने गलत ट्रांजैक्शन की शिकायतें मिलने पर किया कड़ा फैसला, आप भी… - NPCI took a tough decision after receiving complaints of wrong transactions, you too…

इसलिए हो रही कार्रवाई

UPI से संबधित शिकायतों की भरमार है। NPCI को गलत ट्रांजैक्शन की ढेरों शिकायते हैं। लोग अपना मोबाइल नंबर तो बदल देते हैं पर UPI Update नहीं करते।

आपका पुराना नंबर किसी और को Allot हो जाता है और उसी नंबर के साथ UPI भी एक्टिव रहता है। ऐसे में अगर आपके UPI पर कोई पैसे भेजगा तो, वह उस व्यक्ति के पास जाएगा, जिसको आपका पुराना नंबर Allot है। इसी वजह से NPCI को यह कदम उठाने पड़ रहे हैं।

NPCI ने गलत ट्रांजैक्शन की शिकायतें मिलने पर किया कड़ा फैसला, आप भी… - NPCI took a tough decision after receiving complaints of wrong transactions, you too…

किसपर नहीं होगा असर

इसका मतलब यह है कि 31 दिसंबर से पहले आपको अपने Payment App से कम से कम एक बार UPI से पैसे ट्रांसफर जरूर कर लें।

जो लोग रेगुलर इसका उपयोग करते हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उनका Google Pay, Phone Pay, Paytm, WhatsApp Pay सब पहले की तरह चलेगा।