नई दिल्ली: दुनिया भर के बाजार में Google Pixel 7 सीरीज 6 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे।
हाल ही में इस सीरीज की भारत लॉन्चिंग को भी कंफर्म किया गया था। वहीं, अब कंपनी ने Smartphones की भारत में भी प्री-बुकिंग डिटेल्स (Pre-Booking Details) को भी रिवील कर दिया है।
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि भारत में Google Pixel 7 सीरीज कब लॉन्च होगी, लेकिन Pre-Booking डिटेल्स से अंदाजा लगया जा सकता है कि इसकी ग्लोबल और भारत में एक साथ लॉन्च होने वाली है।
Google India ने अपने ऑफिशिल Twitter हैंडल के जरिए Google Pixel 7 सीरीज की भारत में Pre-Booking डिटेल्स रिवील कर दी है।
भारत में Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर रात 9.30 बजे से शुरू होगी। इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग Flipkart के जरिए कर सकते हैं।
6th October at 9:30PM.
It’s a date! ♥️#TeamPixel pic.twitter.com/by7EXPK36z— Google India (@GoogleIndia) September 30, 2022
फिलहाल, Pre-Booking करने वाले यूजर्स को क्या कुछ ऑफर्स मिलेंगे, इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा सकता है कि गूगल या फिर फ्लिपकार्ट आने वाले दिनों में ऑफर्स की जानकारी सार्वजनिक कर सकता है।
Pre-Booking से पहले यह कंफर्म किया जा चुका है कि गूगल पिक्सल 7 फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा, Lemongrass, Obsidian और Snow। वहीं, दूसरी ओर गूगल पिक्सल 7 प्रो फोन में Hazel, Snow और Obsidian जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे।
यह दोनों ही फोन नए Google Tensor G2 प्रोसेसर से लैस होंगे। इसके अलावा, प्रो वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, वहीं, वनीला वेरिएंट डुअल कैमर सेटअप के साथ आ सकता है।
Google Pixel 7 की लिक हुई Specifications
लीक की मानें, तो गूगल पिक्सल 7 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप (Dual Camera Setup) मिल सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। वहीं, इसमें 13MP का सेकेंडरी कैमरा होगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए इस फोन में डुअल पिक्सल 10MP का कैमरा मिल सकता है।
Google Pixel सीरीज के अपकमिंग डिवाइस में Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा। फोन की बैटरी पिछली सीरीज के मुकाबले बेहतर होगी।
Google Pixel 7 Pro की भी लिक हुई Specifications
वहीं, दूसरी ओर गूगल पिक्सल 7 प्रो फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह फोन Tensor G2 चिपसेट से लैस होगा, जिसके साथ 12GB RAM मिलेगी।
इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) मिल सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए इस फोन में भी 10MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 48MP और 13MP के दो और कैमरे मिलेंगे।