जल्द लांच होगा Google Pixel 7 Series का Smartphone

News Desk
1 Min Read

नयी दिल्ली: एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गूगल का बहुप्रतीक्षित पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन निर्धारित समय से पहले ही बाजार में उतारा जा सकता है।

गिज्मोचाइना की नयी रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पहले इसे अक्टूबर में लांच करने वाला था लेकिन अब शायद ये दोनों फोन सितंबर में ही बाजार में उतार दिये जायेंगे।

गूगल पिक्सल 7 का डिस्प्ले 6.3 इंच का है यानी यह पिक्सल 6 के 6.4 इंच के डिस्प्ले से थोड़ा छोटा है पिक्सल 7 सीरीज में नया टेंसर प्रोसेसर होने की बात की जा रही है और संभवत इसका इंटर्नल स्टोरेज 512 जीबी का है।

ऐसा माना जा रहा है कि गूगल 7 सीरीज को उतारने से पहले पिक्सल 6ए को रिलीज करे। पिक्सल 6ए के डुअल रियर कैमरा से लैस होने की खबर है। इसका प्राइमरी कैमरा 12.2 एमपी का होगा और दूसरा कैमरा 12 एमपी का होगा।

स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिये 8 एमपी का सिंगल फ्रंट कैमरा होगा इसके मिडरेंज के टेंसर प्रोसेर, या स्नैपड्रैगन 778 जी से लैस होने की चर्चा है। पिक्सल 6ए में 6 या 8 जीबी रैम, 128 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज हो सकता है, जो एंड्राएड 12 पर रन होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article