लॉन्चिंग के पहले ही मार्केट में शुरू हो गई Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की चर्चा

अब फोन के लीक हुई यूएसए कीमत के आधार पर ये सामने आया है कि भारत में उनकी कीमत कितनी हो सकती है

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई : Google के फ्लैगशिप सीरीज के फोन Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro लांच के लिए तैयार हैं। लॉन्चिंग से पहले फोन को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी हैं।

अब फोन के लीक हुई USA कीमत के आधार पर ये सामने आया है कि भारत में उनकी कीमत कितनी हो सकती है।

अगर अफवाहों की मानें तब Pixel 8 संभवतः 699 की कीमत पर लांच हो सकता है, जबकि Pixel 8 pro संभवतः 999 की कीमत पर लांच हो सकता है, जो कि Pixel 7 सीरीज की लांच कीमतों की तुलना में 100 ज्यादा है।

लॉन्चिंग के पहले ही मार्केट में शुरू हो गई Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की चर्चा-Discussion of Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro started in the market even before its launch.

कटआउट के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले होगा

फिलहाल ये कहना गलत नहीं होगा कि इस कीमत पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि ये कीमत ऑफिशियल नहीं है, और कंपनी ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। सीरीज़ के दोनों फोन की कीमत का खुलासा तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

लॉन्चिंग के पहले ही मार्केट में शुरू हो गई Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की चर्चा-Discussion of Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro started in the market even before its launch.

गूगल पिक्सल 8 की खासियत की बात करें तब पिक्सल 8 का डिजाइन पिक्सल 7 की तरह है, जिसमें पीछे की तरफ एक कैमरा बार और पंच-होल कटआउट के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले (Flat Display) होगा।

वेनिला पिक्सल में दो रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, जबकि प्रो मॉडल में तीन सेंसर होने की उम्मीद की जा रही है। पिक्सल 8 के रियर पर 50-मेगापिक्सल का GN2 Primary Sensor और 12-megapixel का IMX 386 अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply