Google Android 14 : सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android के नए वर्जन का पब्लिक बीटा (Public Beta) रिलीज कर दिया है।
दो डिवेलपर प्रिव्यूज रिलीज (Developer Preview Release) करने के बाद Google ने आखिरकार Android 14 का पब्लिक बीटा 1 अपडेट रिलीज किया है, जिसे ढेरों स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) डाउनलोड कर सकते हैं और यह केवल डिवेलपर्स (Developers) तक ही सीमित नहीं है।
करीब 2.15GB साइज वाले इस अपडेट की System Image Download कर इसे मैन्युअली फ्लैश (Flash Manually) किया जा सकता है।
दो महीनों तक बीटा फेज में रहेगा Android 14
Google की ओर से शेयर की गई टाइमलाइन के मुताबिक, Android 14 अगले दो महीनों तक बीटा फेज में रहेगा, जिस दौरान इसमें मौजूद बग्स और खामियों को फिक्स किया जाएगा।
इसके बाद जून- जुलाई महीनों में यह OS स्टेबलाइज हो जाएगा। एंड्रॉयड यूजर्स अगस्त, 2023 तक Android 14 का फाइनल स्टेबल बिल्ड (Final Stable Build) मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
फिलहाल Beta Update Install करने का विकल्प Pixel 4a और इसके बाद लॉन्च Google Pixel डिवाइसेज को मिल रहा है।
कई नए फीचर्स को किया गया है ऐड
Android Developer ने अपने ब्लॉग में बताया है कि Android 14 के साथ कंपनी ने कई नए फीचर्स को मोबाइल डिवाइसेज का हिस्सा बनाया है, जिनमें स्मार्ट सिस्टम UI शामिल है।
इस यूजर्स इंटरफेस (Users Interface) में एक नया बैक ऐरो, बेहतर सिस्टम शेयरशीट और ग्राफिक्स से जुड़ी बेहतर क्षमताएं शामिल हैं।
यह अपडेट नए पर्सनलाइजेशन फीचर्स (New Personalization Features) भी लाया है, जिनमें पर- ऐप लैंग्वेज प्रिफरेंस (Language Preference) और बेहतर प्राइवेसी सेटिंग्स (Privacy Settings) भी शामिल हैं।
प्राइमरी डिवाइस में ना करें इंस्टॉल
अगले दो महीनों में रिलीज होने वाले बीटा बिल्ड्स में गूगल Android 14 में और भी नए फीचर्स शामिल कर सकती है।
आपको बता दें, शुरुआती डिवेलपर प्रिव्यू (Developer Preview) केवल App Developers के लिए रिलीज किया जाता है, जिससे वे अपनी Apps को नए मोबाइल OS वर्जन के लिए Optimized कर सकें।
इसके बाद पब्लिक बीटा वर्जन (Public Beta Version) आम यूजर्स के लिए रिलीज किया जाता है, जो टेस्टिंग प्रोग्राम (Testing Program) का हिस्सा बनना चाहते हैं।
हालांकि, इसे प्राइमरी डिवाइस (Primary Device) में इंस्टॉल ना करें क्योंकि इसमें कई खामियां और बग्स मौजूद होना तय है।
इन स्मार्टफोन्स के लिए आया है Update अगर आपके पास नीचे दिख रही लिस्ट में से कोई फोन है तो आप लेटेस्ट Android 14 पब्लिक बीटा 1 Update Download और Install कर सकते हैं।
– Pixel 4a
– Pixel 5a
– Pixel 5
– Pixel 6a
– Pixel 6
– Pixel 6 Pro
– Pixel 7
– Pixel 7 Pro
Users अपने डिवाइस को पिक्सल प्रोग्राम में इनरोल करते हुए Latest Update Installed कर सकते हैं।
वहीं, अगर आपके पास पिक्सल स्मार्टफोन (Pixel Smartphone) नहीं है तो आप पुराने स्मार्टफोन में वर्चुअल डिवाइस सेटअप (Virtual Device Setup) करते हुए नए फीचर्स ऐक्सेस (Features Access) कर सकते हैं।
इसके अलावा जेनरिक सिस्टम इमेज (GSI) डाउनलोड करने और उन्हें वनप्लस, शाओमी, ऑनर और आसुस के डिवाइसेज में फ्लैश करने का विकल्प भी है लेकिन ऐसा करते वक्त कई दिक्कतें आ सकती हैं।