Google Wallet : Google जल्द ही भारत में अपना Google Wallet लॉन्च (Launch) करने वाली है। दरअसल Google Wallet App को Google Play Store पर देखा गया है।
सामने आए Google Wallet App के स्क्रीनशॉट (Screenshot) में भारतीय बैंक (Indian Bank) के नाम देखे गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Google Wallet एप को जल्द ही Download के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Tech Crunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Play Store पर देखे गए Google Wallet की लिस्टिंग में SBI, Air India और PVR Inox की लिस्टिंग देखी गई है। हालांकि गूगल ने अभी तक Google Wallet की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
जानिए आखिर क्या है Google Wallet?
Google Wallet एक डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) है जिसे एक मोबाइल एप के जरिए ऑपरेट किया जाएगा।
Google Wallet में आप अपने bank के सभी कार्ड्स, ट्रेन टिकट, मूवी टिकट, Flight Ticket समेत कई सारे पेमेंट ऑप्शन (Payment Option) को एड कर सकेंगे
उसके बाद आपको कहीं पेमेंट करने के लिए किसी कार्ड या बैंक डिटेल की जरूरत नहीं होगी। आप अपने फोन से ही सभी तरह के पेमेंट कर सकेंगे।
यह एक ऐसा Wallet होगा जिससे आप कॉन्टेक्टलेस पेमेंट (Contact Less Payment) कर सकेंगे। Google Wallet के आने के बाद Google Pay को इसमें मर्ज किए जाने की संभावना है। हो सकता है कि इन दोनों App को Google एक ही एप कर दे।