रांची: विकास की नई यात्रा के साथ सिल्ली में होने वाले गूंज महोत्सव (Goonj Festival) का आयोजन 18 दिसम्बर से शुरू होगा।
तीन दिवसीय इस महोत्सव का उदघाटन (Opening Of The Festival) 18 दिसंबर को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) करेेंगे।
महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सिल्ली का स्टेडियम सजधज कर तैयार है। तीन दिनों के महोत्सव में कई योजना और सेवा की शुरूआत की जा रही है।
महोत्सव के आगाज के साथ शनिवार (आज) की शाम सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के 48 पंचायतों में कैंडल मार्च (Candle March) निकाला गया।
सिल्ली और मुरी शहरी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में लोग कैंडल मार्च में शामिल हुए। इस मार्च के जरिए विकास उत्सव में एकजुटता और सामूहिक भागीदारी के संदेश दिए गए।
कई स्टॉल लगाए गए हैं, जो 18 दिसंबर से ही खुल जाएंगे
उदघाटन के दिन, 18 दिसंबर को एक साथ पांच हजार छऊ नृत्य कलाकारों का ”छऊ कार्निवाल” आकर्षण का केंद्र होगा।
इस कार्निवाल में बतौर विशिष्ट अतिथि लोक कला से जुड़ी कई महान हस्तियां शामिल होंगी। छऊ कार्निवाल के साथ ही पाइका और अन्य लोक कलाओं का प्रदर्शन होगा।
साथ ही डेढ़ हजार युवा, बच्चे भी सांस्कृतिक प्रदर्शन करेंगे। स्टेडियम (Stadium) में ही गांव के जीवंत शक्ल में सिल्ली हाट का निर्माण किया गया है। इनमें कई स्टॉल लगाए गए हैं, जो 18 दिसंबर से ही खुल जाएंगे।
महोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास (Excitement And Glee) का वातावरण बना है। गूंज महोत्सव के संरक्षक और सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो दिन- रात तैयारियों का जायजा लेने में लगे हैं।