Gopalganj : हाथ में पिस्तौल लेकर लड़की के साथ जवान की तस्वीर हुई वायरल, इसके बाद SP ने…

जब वायरल तस्वीर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक (S.P) स्वर्ण प्रभात के संज्ञान में आया, तब उन्होंने सिपाही यादव को लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए।

News Aroma Media
1 Min Read

Gopalganj Crime News : बिहार में Police के एक जवान को हाथ में Pistol लिए हुए लड़की के साथ तस्वीर लेना महंगा पड़ गया।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक (S.P) ने पुलिस के जवान को लाइन हाजिर कर दिया।

लड़की ने हाथ में पुलिस की पिस्तौल लेकर सेल्फी ली

दरअसल, यह मामला तब प्रकाश में आया जब एक सिपाही और Pistol लिए एक लड़की की तस्वीर तेजी से Viral हुई।
वायरल फोटो में लड़की ने हाथ में पुलिस की Pistol लेकर सेल्फी (Selfie) ली है। लड़की के साथ में एक सिपाही भी नजर आया, जिसकी पहचान नगर थाने में CID टीम में तैनात अनिल यादव के रूप में की गई। लड़की भी स्थानीय बताई जा रही है।

इधर, जब वायरल तस्वीर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक (S.P) स्वर्ण प्रभात के संज्ञान में आया, तब उन्होंने सिपाही यादव को लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए।
बताया जाता है कि इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

TAGGED:
Share This Article