बंद घर का ताला तोड़कर 8 लाख के आभूषण समेत 47 हजार रुपये की चोरी

Central Desk
1 Min Read

Hazaribagh Theft : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के नावाडीह (Nawadih) में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 8 लाख के आभूषण समेत 47 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली।

साथ ही घर में लगे CCTV कैमरे का Harddisk और DVR भी ले गए। मामले में गृहस्वामी दिनेश पांडेय ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दिनेश पांडेय के मुताबिक 4 मई को वो घर बंद कर अपने पुत्र बहु से मिलने बोकारो गए थे। वहां से लौटने पर देखा कि घर का अलमीरा टूटा हुआ है। उसमें रखे करीब आठ लाख मूल्य के आभूषण (Jewelery) और 47 हजार रुपये नगद गायब है।

वहीं घर का पिछला दरवाजा का ताला भी टूटा हुआ है। बताया जाता है कि चोरों ने 7 मई की रात में ही घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Share This Article