रांची: जिले के सदर थाना क्षेत्र के हैदर अली रोड में एक होनहार युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मृतक छात्र का नाम दिनेश कुमार है, जो मूलरूप से बिहार के वैशाली जिले के लालगंज का रहने वाला था। रांची में रहकर एक कॉलेज में बीए पार्ट थर्ड में पढ़ाई कर रहा था।
युवक ने प्रेमिका के नाम पत्र और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसके आधार पर प्यार में धोखा खाकर युवक द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
क्या है सुसाइड नोट में
मृतक छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं दिनेश कुमार, हैदर अली रोड का रहने वाला हूं। मुझे अब इस दुनिया में जीने का मन नहीं है। क्योंकि, मेरे अंदर की सारी इच्छा मार दी गई है। इसके जिम्मेदार दो लोग हैं। एक मेरी बाबू और दूसरा युवक।
लिखा है लव लेटर
वहीं, मृतक छात्र ने लव लेटर में लिखा है कि हम पागल हैं जो ये प्यार को सच मान बैठे थे। हमको लगा एक जीवनसाथी मिल गया है। हमको मुसीबत में देखकर उसे भी दर्द होगा, लेकिन यह मेरी गलतफहमी थी। अच्छा से रहना बाबू।
हमको भूलकर एक नयी जिंदगी शुरू करना। हसीन पलों को दिल में समेटे जा रहा हूं, खुश रहना। हम तुमको न भूल पाएंगे। सॉरी, आज तक जो भी बोले उसके लिए माफ कर देना।
यूपीएससी की कर रहा था तैयारी
मृतक दिनेश रांची में अपने बड़े भाई के साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। बड़े भाई मुकेश कुमार ने बताया कि दिनेश पढ़ने में काफी तेज था। स्नातक में उसने 82 परसेंट अंक प्राप्त किया था।
वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, लेकिन मोहल्ले की एक लड़की के प्रेम में था। उसी से धोखा मिलने पर उसने सुसाइड कर लिया।
दो दिन बाद जाना था दिल्ली
दिनेश के पिता ने बताया कि अब वह रांची छोड़ने ही वाला था। दो दिन के बाद का उसका टिकट था। दिल्ली जाने की सारी तैयारियां हो चुकी थीं। उसने पिता से कहा था कि अब वह दिल्ली में रहकर ही तैयारी करना चाहता है।
क्या कहती है पुलिस
मामले में सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से दिनेश के लेटर के अलावा उसके मोबाइल को भी कब्जे में लिया गया है। अब प्रेमिका व युवक से भी पूछताछ की जाएगी। जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।