Bumper Recruitment for 3,000 posts in Railways: रेलवे में नौकरी (Job in Railways) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद ही सुनहरा अवसर है। दरअसल RRB NTPC अंडरग्रेजुएट लेवल पर तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) अंडरग्रेजुएट लेवल के ऑनलाइन आवेदन (online application) 21 सितंबर से शुरू हुए थे। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है।
अंतिम तिथि बेहद पास आ चुकी है इसलिए इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया था, वे RRB की आधिकारिक Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का ब्यौरा
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 2022 पद
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: 361 पद
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 990 पद
ट्रेन्स क्लर्क: 72 पद
कुल खाली पद: 3445
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ध्यान रहे General, OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए, जबकि SAC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों का केवल पास होना काफी है।
आयु सीमा
अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले Notification को ध्यान से पढ़ें।
आवेदन शुल्क
General/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये, SC/ST/ दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये और सभी महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करने होगी।