नई दिल्ली/रांची: सरकार ने सोमवार को गृह (Home), खाद्य, स्वास्थ्य, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) और कृषि समेत 12 मंत्रालयों (Ministries) में संयुक्त सचिवों (Joint Secretaries) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointment Committee) ने कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (Department of Agricultural Research and Education) के तहत कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (Agricultural Scientists Recruitment Board) के सचिव के रूप में गरिमा श्रीवास्तव (IRPS) की नियुक्ति को मंजूरी दी।
श्रीवास्तव 1999 बैच के IRPS के अधिकारी
उन्हें इस पद पर पांच साल के कार्यकाल या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए नियुक्त किया गया है। श्रीवास्तव 1999 बैच के भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS) के अधिकारी हैं।
2004 बैच की बिहार कैडर की IAS अधिकारी पलका साहनी को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में पांच साल के कार्यकाल या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नियुक्त किया गया है।
अनिल सुब्रमण्यम को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया
झारखंड कैडर (Jharkhand Cadre) की 1998 बैच की IAS अधिकारी आराधना पटनायक (Aradhana Patnaik) को स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Health and Family Welfare Department) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
1994 के Coffer Officer मुक्ता शेखर को भारी उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
हिमानी पांडे को DPIIT में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया
केंद्रीय सचिवालय सेवा (Central Secretariat Service) के अधिकारी अनिल सुब्रमण्यम को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
झारखंड कैडर के 1998 बैच के IAS अधिकारी कमल किशोर सोन को श्रम मंत्रालय (Labor Ministry) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
Jharkhand Cadre की 1998 बैच की IAS अधिकारी हिमानी पांडे को DPIIT में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
अमरप्रीत दुग्गल को शिक्षा और साक्षरता विभाग में सचिव नियुक्त किया गया
1995 बैच की IRAS अधिकारी तनुजा ठाकुर खलखो (Tanuja Thakur Khalkho) को ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।
1999 बैच के IPOS अधिकारी अमरप्रीत दुग्गल को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।