रांची : राज्य के पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण तय कर लिया जाए। राज्य में ओबीसी की 56 प्रतिशत आबादी है।
महतो गुरुवार को राजभवन के समक्ष पंचायत चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने की मांग को लेकर आयोजित धरना में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि ओबीसी को अनदेखा कर सरकार नहीं चल सकती है।
सरकार को ओबीसी आरक्षण पर सोचना होगा। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण तय किये बिना झारखंड में पंचायत चुनाव कराना सरकार को महंगा पड़ेगा।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसा नहीं करने पर अगले विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। सरकार दोबारा लौट कर सत्ता में नहीं आयेगी। राज्य में ओबीसी की 56 प्रतिशत आबादी है।
इस अवसर पर इमाम सफी, गुलाम हुसैन, विनोद नायक, पंकज मिश्र आदि उपस्थित थे।