पाकुड़: राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा व पाकुड़ के विधायक सह ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने संयुक्त रूप से ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया।
तकरीबन 55 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क से सदर प्रखंड के दर्जन भर पंचायतों के गांव लाभान्वित होंगे।
मौके पर सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि आज इलाके के लोगों की चिर लंबित मांग पूरी हो रही।
साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों से उसका लाभ उठाने की अपील भी की।
वहीं विधायक सह सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं को दूर करने को प्रतिबद्ध है।
साथ ही कहा कि सड़कों के बनने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा होगी वहीं रोजगार के मौके व साधन बढ़ेंगे।
मौके पर दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों व संवेदक को तय समय सीमा के अंदर सड़क निर्माण करने को कहा।
साथ ही ग्रामीणों से भी उन्हें हर संभव सहयोग करने को कहा, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो सके।