सरकार ने कॉरपोरेट आयकर दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर तक बढ़ाई

News Update
1 Min Read

Last date for Filing Corporate Income Tax: आयकर विभाग ने शनिवार को आकलन वर्ष 2024-25 के लिए कॉर्पोरेट्स द्वारा आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने की समय-सीमा को 15 दिन बढ़ाकर 15 नवंबर तक कर दी है। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

नई समय-सीमा अब 15 नंवबर, 2024 है

वित्‍त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने जारी एक परिपत्र में कहा कि 31 अक्टूबर की समय-सीमा बढ़ाई जाएगी।

CBDT  के मुताबिक आकलन वर्ष 2024-25 (चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कॉर्पोरेट्स के आयकर रिटर्न दाखिल करने) के लिए नई समय-सीमा अब 15 नंवबर, 2024 है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले सितंबर में CBDT ने आयकर (Income tax) ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम समय-सीमा को सात दिन बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी थी।

Share This Article