सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का लिया है फ़ैसला: PM मोदी

News Aroma Media

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानुनों को वापस लेने का फ़ैसला लिया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को देव दीपावली और गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास हमेशा किसानों के जीवन को आसान बनाना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने पांच दशक के जीवन में किसानों की चुनौतियों को बहुत करीब से देखा है जब देश हमें 2014 में प्रधानसेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास, किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।

उन्होंने कहा कि देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया। सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा।

उन्होंने कहा कि आज गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। मैं विश्वभर में सभी लोगों को और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं।

ये भी बहुत सुखद है, कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद करतारपुर साबिह कॉरिडोर अब फिर से खुल गया है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी ने कहा था ‘विच दुनिया सेव कमाये, तान दरगाह बैसन पाई’।

इसका अर्थ है कि राष्ट्र सेवा का मार्ग अपनाने से ही जीवन अच्छा चल सकता है। लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए हमारी सरकार सेवा की भावना के साथ काम कर रही है

प्रधानमंत्री ने रानी लक्ष्मीबाई को जयंती पर किया नमन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी की पहली लड़ाई में अद्भुत पराक्रम का परिचय देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी 193वीं जयंती पर नमन करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में उनका विशेष स्थान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। भारत के इतिहास में उनका विशेष स्थान है। उनकी बहादुरी को पीढि़यां भुला नहीं पाएंगी।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं भारत के रक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आज झांसी जाउंगा।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आज दोपहर में उत्तर प्रदेश के महोबा और झांसी जिलों का दौरा करेंगे और 6250 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।