रांची : झारखंड के सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई और बाधित न हो, इसका सरकार ने एक नया उपाय निकाला है।
विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वो एक दिन में एक से अधिक शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश नहीं देंगे।
ऐसे में स्कूल में पठन-पाठन कार्य प्रभावित होता है, जिससे छात्रों को परेशानी होती है।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पहले से ही कक्षाएं प्रभावित हुई हैं। वहीं, सरकारी स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की कमी भी है।
लापरवाही बरतने पर कार्रवाई तय
इतना ही नहीं, प्रधान शिक्षक को भी निर्देश दिया है कि उनके अवकाश पर जाने के दौरान वह अपना प्रभार वरीयता क्रम के आधार पर वरिष्ठ शिक्षक को देकर जाएंगे।
इसके अतिरिक्त किसी और को प्रभाव नहीं देंगे। इस सिलसिले में किसी भी शिक्षक को लापरवाही ना बरतने का निर्देश दिया गया है।
अन्यथा लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।