चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने शहीदी दिवस पर राज्य में सरकारी अवकाश घोषित किया है।मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान यह ऐलान किया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ज्ञानी जैल सिंह की सरकार के कार्यकाल में 23 मार्च को शहीदी दिवस पर अवकाश शुरू किया गया था।
इसके बाद वर्ष 2017 में पंजाब की सत्ता संभालने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस अवकाश को बंद कर दिया था। चौतरफा विवाद के बाद अमरिंदर सरकार ने फैसला तो वापस नहीं लिया अलबत्ता बाद में इसे स्वैच्छिक अवकाश में बदल दिया था।
पंजाब की सत्ता संभालने वाले भगवंत मान शुरू से ही शहीद भगत सिंह को अपना आदर्श मानकर चल रहे हैं। इसके चलते यह उम्मीद जताई जा रही थी कि मान सरकार शहीदी दिवस के अवसर पर छुट्टी का ऐलान कर सकती है। मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान से पंजाब में शहीदी दिवस के अवसर पर सरकारी अवकाश का ऐलान किया।