दुमका: Former Chief Minister Raghubar Das (पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास) ने कहा कि Hemant Soren के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से विफल है।
हेमंत सरकार विधानसभा से 1932 आधारित स्थानीय नीति और आरक्षण संशोधन विधेयक पारित करा जनता को धोखा दे रही है।
झारखंड की जनता (People of Jharkhand) 2019 के इसी झासे में आकर की आप अबुआ राज बनाईए कह तीन माह के अंदर स्थानीयता नीति बनायेंगे। लेकिन सरकार के तीन साल से अधिक बीत गए लेकिन खतियान 1932 का राग इन्हें याद नहीं है।
जब ED मुख्यमंत्री के द्वार गए तो तब इनको सरकार आपके द्वार याद आया, 1932 का खतियान याद आया, 27 फीसदी आरक्षण याद आया।
इस पूरा झारखंड का पिछड़ा समाज यह जान चुका है कि पंचायत में आरक्षण था उसको समाप्त किया, नगर चुनाव का आरक्षण समाप्त किया।
उन्होंने चुनौती देते हुए हेमंत सोरेन को कहा कि आप बहुमत में हो उसे Assembly में पास करा सकते हो। लेकिन बिना तैयारी के किसी समाज को आरक्षण देने से पहले उसका सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण होना आवश्यक होता है।
भाजपा भी 27 फीसदी आरक्षण का समर्थक थी। रघुवर दास शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड के सतरला के स्कूल मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम (Jan Chupal program) को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल में है : रघुवर
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। आम जनता की कौन कहे पुलिस अधिकारी भी मारे जा रहे हैं। बेटियों को पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाया जा रहा है।
अपराधियों का मनोबल बढता जा रहा है। पूरे राज्य में खनिज संसाधनों (Mineral Resources) की लूट मची है। विशेष तौर पर संताल परगना में गिट्टी, बालू, पत्थर, लकडी की तस्करी करने वाले सिडिंकेट को मुख्यमंत्री का खुला संरक्षण मिला हुआ है।
अवैध उत्खनन के मामले (illegal mining Case) में मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल में है। रघवुर दास ने संताल परगना में धर्मांतरण, चर्च की बढती गतिविधियों और गो वंश की अवैध तस्करी पर भी उन्होंने आम लोगों से बात की।