PPF scheme : केंद्र सरकार (Central Government) की पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। यह सरकार की ऐसी स्कीम है, जिसमें पैसा लगाने वालों को लाखों रुपये का फंड एकसाथ मिल जाता है।
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको PPF स्कीम में पूरे 42 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें सरकारी गारंटी के साथ ही पैसे की सुरक्षा भी मिलती है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) एक बेस्ट ऑप्शन है।
हर साल 1.5 लाख रुपये तक का कर सकते हैं निवेश
PPF Scheme लॉन्ग टर्म के हिसाब से पैसा लगाने का Best Option है। आप इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
इसमें आपको कम्पाउडिंग ब्याज (Compounding Interest) की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव का इस तरह की सरकारी स्कीमों पर कोई भी असर नहीं होता है।
कैसे मिलेंगे 42 लाख रुपये
अगर आप PPF Scheme में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं। तो आपका पूरे साल का निवेश 60,000 रुपये हो जाएगा। अगर आप इसको 15 साल के लिए लगाते हैं तो मैच्योरिटी पर आपका पैसा 16,27,284 होगा।
अगर अगर आप Deposit को 5-5 साल के टर्म में अगले 10 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो 25 साल बाद आपका फंड करीब 42 लाख (41,57,566 रुपये) हो जाएगा। इसमें आपका Contribution 15,12,500 रुपये और ब्याज से income 26,45,066 रुपये होगी।
7.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही सरकार
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में आप मिनिमम 500 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। आप इसको अपने नजदीकी Post Office या फिर बैंक कहीं से भी ओपन करा सकते हैं।
1 जनवरी 2023 के बाद से सरकार इस स्कीम में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है और PPF Scheme की मैच्योरिटी 15 साल में होती है।
ब्लॉक में बढ़ाने का भी है मौका
आपके पास में इस स्कीम में अकाउंटहोल्डर (Account Holder) इसे 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें उसे कंट्रीब्यूशन जारी रखने या नहीं रखने का भी Option मिलता है।
सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट
PPF Scheme में आपको टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है। इस स्कीम में आप Section 80c के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं। इस स्कीम में ब्याज (Interest) के जरिए कमाई गई राशि भी Tax Free होती है। इस स्कीम में 5 साल पूरे होने के बाद में आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।