पारा शिक्षकों के मामले में सरकार जल्द लेने वाली है बड़ा फैसला, 10 मार्च तक तमाम जानकारियां अपडेट करने का आदेश

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: Jharkhand Para Teacher News लंबे समय से स्थायीकरण को लेकर संघर्षरत झारखंड के लगभग 65 हजार पारा शिक्षकों Para Teacher के मामले में निर्णायक घड़ी सामने आ गई है। झारखंड सरकार जल्द ही मामले में बड़ा फैसला लेने वाली है।

इसको लेकर सभी पारा शिक्षकों Para Teacher’s के प्रशिक्षण से लेकर टेट पास करने तक की तमाम जानकारियां मांगी गई हैं।

क्योंकि जिलों द्वारा विभिन्न स्तरों पर पारा शिक्षकों के संबंध में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में भिन्नता है।

ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर पारा शिक्षकों के संबंध में कई जानकारियां गलत भी हैं।

डीएसई व डीईओ से मांगी सही जानकारी

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखकर कहा है।

विभिन्न स्रोतों से पारा शिक्षकों की संख्या अलग-अलग दर्शाई जा रही है, जो स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने हर हाल में 10 मार्च तक पारा शिक्षकों के सभी आंकड़ों को दुरुस्त करने तथा ई-विद्यावाहिनी पर अपडेट करने के साथ ही राज्य परियोजना कार्यालय को भी सही आंकड़ा उपलब्ध कराने को कहा है।

क्या-क्या मांगी जानकारियां

राज्य परियोजना निदेशक ने इस अवधि तक वैसे सभी पारा शिक्षकों के आंकड़े ई.विद्यावाहिनी में अपडेट करने को कहा है जो पारा शिक्षक हैं तथा वर्तमान में कार्यरत हैं।

साथ ही पारा शिक्षकों की जन्म तिथि से संबंधित त्रुटियों को भी सुधारने के निर्देश दिए हैं।

पारा शिक्षक किस श्रेणी तथा विषय के लिए नियुक्त हैं, उनका प्रशिक्षण कब हुआ है तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा कब उत्तीर्ण हुए हैं आदि की भी जानकारी मांगी गई है।

Share This Article