रांची: झारखंड (Jharkhand) में बड़े पैमाने पर Teachers की नियुक्ति होनी थी, परंतु झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) द्वारा नियोजन नीति रद्द किये जाने की वजह से सारी नियुक्ति प्रक्रिया पर ब्रेक लग गया है।
ऐसे में शिक्षा विभाग (Education Department) स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए पारा शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी में है।
पारा शिक्षकों को संविदा के आधार पर स्कूलों में नियोजित किया जायेगा
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार शिक्षकों की कमी की वजह से स्कूलों में बाधित हो रहे शिक्षण कार्य को देखते हुए 26 हजार पारा शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी कर रही है।
इन पारा शिक्षकों (Para teachers) को संविदा के आधार पर राज्य के स्कूलों में नियोजित किया जायेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग नियमावली तैयार कर रहा है।