रांची: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ बुधवार को हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विशेष सहूलियत देने का आग्रह किया है।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने मांग की कि सरकार ने ऑक्सीजन की बढ़ते जरूरत को ध्यान में रखते हुए गुजरात से 4000 ऑक्सीजन सिलेंडर को खरीदने का ऑर्डर दिया है लेकिन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को फैक्ट्री में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई नही होने के कारण सिलेंडर नहीं मिल रहा है।
इसलिए केन्द्र सरकार हस्तक्षेप कर अनुमति प्रदान करें। उन्होंने बताया कि झारखंड में काफी क्षेत्र सुदूर इलाकों में है जहां इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या हैं।
इसके कारण कोविन वेबसाइट से आने वाली ओटीपी नहीं मिल पा रही हैं और लोगों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में दिक्कत हो रही हैं।
अतः उन्होंने मांग की कि ऑनसाइट निबंधन की अनुमति प्रदान करें ताकि टीकाकरण में कोई दिक्कत न आये। बन्ना गुप्ता ने बताया कि करीब छह लाख से अधिक कोविशिल्ड का सेकंड डोज लगाना बाकि है।
इसलिए तत्काल दस लाख कोविशिल्ड केन्द्र सरकार उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार तेजी से कोरोना जांच करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन हमारे पास संशाधन की कमी है।
इसलिए हमने 25 लाख आरएटी किट का ऑर्डर दिया था जबकि हमें मात्र आठ लाख 50 हजार प्राप्त हुए हैं जो कम है।
इसलिए केंद्र सरकार जल्द हमे बाकी किट उपलब्ध कराए। बन्ना गुप्ता ने बताया कि 14 मई से शुरू होने वाले 18 साल से 44 साल के उम्र के लोगों को बड़े पैमाने पर टीका लगाया जाए।
इसके लिए सरकार तैयार है लेकिन हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नही हैं।
अतः केंद्र सरकार हमे पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराए। क्योंकि करीब 1.57 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है।
उन्होंने बताया कि देश में 1057 ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिली है जिसमे झारखंड को मात्र एक ही प्लांट की अनुमति मिली है जबकि हमने 28 की मांग की थी।
अतः केंद्र सरकार तुरंत इसको लेकर अनुमति प्रदान करे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अवर स्वास्थ्य सचिव अरुण सिंह, एनएचएम के निदेशक रवि शंकर शुक्ला भी उपस्थित थे।