नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छा मौका है। लोक निर्माण विभाग (PWD) में सरकारी नौकरी करने के लिए अप्लाई करने के लिए अब बस दो दिन का ही समय बचा है।
गोवा सरकार का पीडब्लूडी (PWD) विभाग कई पदों पर भर्तियां कर रहा है। विभाग ने ग्रुप सी कैटेगरी के 368 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इसके लिए 27 सितंबर आवेदन की आखरी तारीख थी जिसे अब बढ़ाते हुए 30 सितंबर को आवेदन का आखिरी दिन कर दिया गया।
गोवा पीडब्लूडी भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी है।
https://pwd.goa.gov.in/notifications/1963-revision-of-water-tariff-notification-dated-30-08-2021
इन पदों पर अस्थाई भर्ती होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन गोवा पीडब्लूडी विभाग की वेबसाइट pwd.goa.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना है।
Addendum and Corrigendum to advertisement No. 4/2/2021/PCE-PWD-TechCell/155 dated 27/08/2021 published on 31/08/2021 ⇓
https://pwd.goa.gov.in/notifications/1977-addendum-and-corrigendum-to-advertisement
वैकेंसी का विवरण
टेक्नकल असिस्टेंट सिविल- 85 पद
टेक्निकल असिस्टेंट मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल- 14 पद
टेक्निकल असिस्टेंट माइनिंग- 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटी- 24 पद
जूनियर इंजीनियर सिविल- 162 पद
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल- 51 पद
जूनियर इंजीनियर कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटी-24 पद
पीडब्लूडी भर्ती 2021 के तहत सैलरी
टेक्निकल असिस्टेंट- लेवल – 6, 35,400-1,12,400 रुपये प्रति माह
जूनियर इंजीनियर- लेवल – 5, 29,200 –92,300 रुपये प्रति माह
आवश्यक शैक्षिक योग्यता-
टेक्निकल असिस्टेंट- टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
जूनियर इंजीनियर- जूनियर इंजीनियर पद के लिए संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा- अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है।