नई दिल्ली : युवाओं के लिए बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का बड़ा अवसर है।
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी जारी की है। कुल 1226 रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी।
अगर वेतन की बात करें, तो चयनित उम्मीदवारों का मूल वेतन 36 हजार रुपये होगा। साथ ही, उन्हें अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा।
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर इस वेकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नौ दिसंबर से शुरू हो चुकी है। भर्ती परीक्षा तीन चरणों में होगी।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 साल
इसमें लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों के पास दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।
वहीं, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।
इस वेकेंसी से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना इस लिंक पर क्लिक करके देखी जा सकती है-