Government Jobs with Handsome Salary: सरकारी नौकरी (Government Job) करना कौन नहीं चाहता। युवाओं को सरकारी नौकरी की सिक्योरिटी, सैलरी और एलाउंस बहुत रिझाती है।
इस समय बहुत से संस्थानों में कई पद पर भर्तियां चल रही हैं जिनका सैलरी स्ट्रक्चर (Salary Structure) बहुत बढ़िया है। यानी चयन होने पर सैलरी एक लाख रुपये के करीब, इतनी या इससे ज्यादा है।
बढ़िया सैलरी वाली सरकारी नौकरियां
करेंसी नोट प्रेस, नासिक
करेंसी नोट प्रेस, नासिक (Currency Note Press, Nashik) में 117 अलग-अलग पद पर भर्ती चल रही है। सेलेक्शन होने पर कई पद की सैलरी अधिकतम 95 हजार रुपये तक है।
एम्स भोपाल
यहां बहुत से नॉन-फैकल्टी पद (Non-Faculty Positions) पर भर्ती चल रही है। 357 पद में से कई की सैलरी महीने के एक लाख रुपये तक है।
एम्स गोरखपुर
यहां 142 अलग-अलग पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कई की सैलरी महीने के अधिकतम एक लाख तो कुछ की दो से तीन लाख रुपये तक भी है।
बीईएमएल
BEML जिसे पहले भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (Bharat Earth Movers Limited) के नाम से भी जानते थे, ने एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती निकाली है। सेलेक्ट होने पर अधिकतम सैलरी ग्रेड के मुताबिक 1 लाख से 3 लाख रुपये तक है।
जीआईएमएस रिक्रूटमेंट
गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (Government Institute of Medical Sciences) ने स्टाफ नर्स के 255 पद पर भर्ती निकाली है। लास्ट डेट 7 नवंबर है। सेलेक्ट होने पर सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक है।
एचएएल रिक्रूटमेंट
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) में कई पद पर भर्ती चल रही है। कुल 84 पद भरे जाएंगे, लास्ट डेट 30 नवंबर 2023 है। सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है और महीने के 40 हजार से लेकर 2,40,000 तक है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
यहां 192 पद पर भर्ती चल रही है। कई पद पर सेलेक्शन होने पर सैलरी 1 लाख रुपये से अधिक है। पद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, लॉ ऑफिसर, क्रेडिट ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, लाइब्रेरियन आदि के हैं।
कैबिनेट सेक्रेटियाट भर्ती
यहां 125 पद पर भर्ती चल रही है। Last Date कल की यानी 6 नवंबर है। आवेदन शुल्क जीरो है यानी कोई पैसा नहीं देना है। सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 90 हजार रुपये के आसपास है।