IDBI Bank बैंक में 2100 पदों पर हो रही बहाली, इसी माह के अंत में होगा एग्जाम

IDBI Bank ने कुछ समय पहले 2100 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। भर्ती प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है

News Aroma Media

Government Jobs Opportunity: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। कई सरकारी पदों पर बहाली (Government Posts Reinstatement) की प्रक्रिया शुरू हुई है बेरोजगार इसका लाभ समय से उठा सकते हैं।

IDBI Bank Recruitment

IDBI Bank ने कुछ समय पहले 2100 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। भर्ती प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब Apply करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है।

IDBI Bank बैंक में 2100 पदों पर हो रही बहाली, इसी माह के अंत में होगा एग्जाम - 2100 posts are being reinstated in IDBI Bank, exam will be held at the end of this month.

इसलिए जो इच्छुक हों वे फटाफट idbibank.in पर जाकर अप्लाई कर दें। सेलेक्शन परीक्षा से होगा और दिसंबर महीने के आखिरी में परीक्षा आयोजित होगी। ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं।

Assam SLRC Recruitment

असम स्टेट लेवल रिक्रूटमेंट कमीशन ने 12600 पद पर भर्ती निकाली है। आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2023 है।

IDBI Bank बैंक में 2100 पदों पर हो रही बहाली, इसी माह के अंत में होगा एग्जाम - 2100 posts are being reinstated in IDBI Bank, exam will be held at the end of this month.

अप्लाई करने और डिटेल जानने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – sebaonline.org और assam.gov.in. 10वीं पास से ग्रेजुएशन पास तक आवेदन कर सकते हैं। सैलरी 14 हजार से 60 हजार के बीच है जो पद के मुताबिक है।

BSSTET

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन लिंक खोल दिया है।

IDBI Bank बैंक में 2100 पदों पर हो रही बहाली, इसी माह के अंत में होगा एग्जाम - 2100 posts are being reinstated in IDBI Bank, exam will be held at the end of this month.

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7279 पदों पर भर्ती होगी। अप्लाई करने के लिए BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bsebstet.com. लास्ट डेट 22 दिसंबर 2023 है।