नई दिल्ली: Central government (केंद्र सरकार) की नौकरी (Central Government Job) करने की इच्छा रखने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली हैं, जिसमें Apply करने का आज आखरी मौका है।
ये भर्तियां नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (Thermal Power Corporation) में केंद्र सरकार ने निकाली हैं। इसमें इंजीनियरिंग एक्जीक्यूटिव (ईईटी) के पदों को भरने के लिए ये भर्तियां निकाली गई हैं।
NTPC ने इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को 28 अक्टूबर से ही शुरू कर दिया है। तो इसके लिए आर्हता पूरी करने वाले अभ्यर्थी जल्दी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवदेन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 है।
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन गेट परीक्षा गेट-2022 के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 28 अक्टूबर है। जबकि आखिरी तिथि 11 नवंबर है।
इन पदों को भरना है
कुल पदों की संख्या- 864
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर – 280
मेकेनिकल इंजीनियर – 360
इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर – 164
सिविल इंजीनियर – 30
माइनिंग इंजीनियर – 30
आवेदन करने का शुल्क इस प्रकार है
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिेए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों व सभी कटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।
ये रखी गई है शैक्षणिक योग्यता
Notification के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषयों में मान्यता संस्थान या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक Website पर जाकर ऑनलाइन पूरी डिटेल्स जरूर चेक करें उसके बाद आवेदन करें ताकि आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलरी के रूप में 40,000 से 1,40,000 रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं।
अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए जॉब्स सेक्शन पर क्लिक करें।
फिर उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें।
अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।
आखिरी में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट (Print Out) निकाल लें।