बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार: संजय सेठ

हेमंत सोरेन ने UPA के नेतृत्व में जनता को बरगला कर वोट लिया और अब उन वोटों की कीमत के बदले जनता को लाठीचार्ज का तोहफा दे रहे हैं

News Update
1 Min Read

रांची: नियोजन नीति (Employment Policy) को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करवा कर लोकतंत्र (Democracy) की हत्या कर रही है।

सांसद सोमवार को UPA सरकार के द्वारा किए गए लाठीचार्ज के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार नौकरी और नियोजन जैसे मुद्दों पर युवाओं के कंधे पर चढ़कर आई है।

हेमंत सोरेन ने UPA के नेतृत्व में जनता को बरगला कर वोट लिया और अब उन वोटों की कीमत के बदले जनता को लाठीचार्ज का तोहफा दे रहे हैं।

बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार: संजय सेठ

सरकार कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही

उन्होंने कहा कि UPA नेतृत्व वाली सरकार कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है। युवाओं के खून का एक-एक बूंद इस भ्रष्ट और घोटालेबाज सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

सांसद ने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कुछ दिन पूर्व शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे BJP कार्यकर्ताओं पर लाठी, आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार से हिंसात्मक कार्रवाई की गई।

अब नियोजन के सवाल पर इंसाफ मांगने आए छात्रों पर लाठीचार्ज कर उनका खून बहाया गया।

Share This Article