नई दिल्ली : केन्द्र सरकार (Central Government) हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कोई न कोई योजना चलाती रहती है।
ताजा जानकारी के मुताबिक NPS के तहत अब शादीशुदा कपल को ध्यान में रखकर स्कीम डिजाइन की गई थी।
प्रतिमाह 200 रुपए का निवेश
जिसमें कपल को प्रतिमाह 200 रुपए का निवेश करना है। इसके बाद महत्वपूर्ण समय पर 72 हजार पाने का हकदार हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) के तहत सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर (Self-Reliance) बनाना चाहती है।
जिसके लिए पात्र जोड़े को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सिर्फ 2 मिनट में ही NPS के तहत आप रजिस्ट्रेशन (Registration) करा सकते हैं।स्कीम की खास बातें
अगर आप स्कीम (Scheme) के लेने के इच्छुक हैं तो तत्काल इस सरकारी स्कीम से जुड़कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
हालांकि जिन जोडों का सालाना टर्नओवर (Annual Turnover) 1.5 करोड़ से कम हैं वे ही लोग इसका लाभ ले सकते हैं।
साथ ही Scheme का लाभ लेने के लिए छोटे व्यापारी दुकानदार शामिल हैं। 18 से 40 वर्ष का कोई भी छोटा व्यापारी Scheme से जुड़कर अपने सपने साकार कर सकता है।
ताजा जानकारी के मुताबिक इसमें निवेश की धनराशि को बढ़ाया भी जा सकता है। उसी हिसाब से आपको मिलने वाली पेंशन (Pension) की धनराशि भी बढ़ जाएगी।
जीवन साथी को जीवनभर मिलेगी पेंशन
आपको बता दें कि Scheme के तहत यदि पति-पत्नी दोनों योग्य हैं तो दोनों ही इसका हिस्सा बन सकते हैं.
जिसके बाद 60 साल का होने पर दोनों को संयुक्त तौर पर 6 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे यानी उन्हें 72000 रूपए सालाना Pension मिलेगी।
आपको बता दें कि यदि किसी निवेश की उम्र 30 साल है तो उसे 100 रुपए प्रतिमाह निवेश करना होगा।
वहीं यदि आपकी उम्र ज्यादा है तो 200 रुपए प्रतिमाह जमा करना होगा। पति व पत्नी दोनों भी ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) खुलवाकर निवेश कर सकते हैं।
जिसके बाद दोनों को लगभग 72 हजार रुपए सालाना Pension मिलेगी। यह Pension आपको जीवन के ऐसे पड़ाव पर मिलेगी, जब पैसे की बहुत जरूरत होती है।