सरकार बढ़ा सकती है GST रिटर्न भरने की तारीख

News Alert
2 Min Read

नई दिल्‍ली: सरकार Diwali (दिवाली) से पहले सितंबर का जीएसटी रिटर्न (GST Return) भरने की अंतिम तिथि बढ़ा सकती है।

केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (CBIC) ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि कारोबारियों (Businessmen) को सितंबर (September) का GST Return भरने के लिए और समय दिया जा सकता है।

CBIC के मुताबिक कई करदाताओं ने जीएसटीएन पोर्टल (GST Portal) के धीमा होने की शिकायत की थी और रिटर्न भरने की तिथि बढ़ाने का भी प्रस्‍ताव दिया था।

 GSTR 3B फॉर्म उसके अगले महीने की 20, 22 या 24 तारीख को भरा जाता है

फिलहाल इस प्रस्‍ताव की समीक्षा की जा रही है और उसके बाद अंतिम तिथि बढ़ाने की मंजूरी मिलेगी। हर महीने के लिए GSTR 3B फॉर्म उसके अगले महीने की 20, 22 या 24 तारीख को भरा जाता है।

यह समय सीमा हर राज्‍य के लिए अलग-अलग होती है। अक्टूबर में भी इन तिथियों पर सितंबर का GST रिटर्न दाखिल किया जाना था, लेकिन अब इसकी तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

CBIC ने बताया कि गुरुवार को कुछ कारोबारियों के लिए GST Return  भरने की अंतिम तिथि थी, लेकिन कई करदाताओं ने पोर्टल के काफी स्‍लो (Slow) चलने की शिकायत की, जिससे वे मासिक GST रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर 3बी नहीं भर सके।

Share This Article