खूंटी जिले के कर्रा में राजकीय मध्य विद्यालय और कस्तूरबा स्कूल बनेंगे मॉडल स्कूल

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

खूंटी: एशियन डेवलापमेंट बैंक के प्रतिनिधि श्रीनिवास और जेसीआरटी के विनय कुमार ने कर्रा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व राजकीय मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में टीम द्वारा विद्यालय में संचालित पठन-पाठन सामग्री, वर्ग कक्षए छात्रावास, पेयजल, पुस्तकाल, शौचालय, बिजली अन्य गतिविधियों का जायजा लिया।

साथ ही विद्यालय की 20 बच्चियों एवं अभिभावकों से शैक्षणिक महौल को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे गए।

विद्यालय की बच्चियों एवं अभिभावकों द्वारा पानी बिजली, लाइब्रेरी, बेंच डेस्क आदि की समस्या रखी गयी।

इस पर टीम के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया गया कि सभी समस्याओं का समाधान कर विद्यालय को संसाधन से युक्त किया जाएगा तथा उक्त दोनों विद्यालयों आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा, जो खूंटी जिले में एक रोल माँडल होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

जेसीईआरटी के विनय कुमार ने कहा कि सौभाग्य है कि खूंटी जिले कर्रा प्रखंड के विद्यालय को माडल विद्यालय बनाने के लिए चयन किया गया है।

आप सभी शिक्षक एवं अभिभावकों का सहयोग होगा, तभी ये विद्यालय एक आदर्श विद्यालय होंगे। इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं।

Share This Article