राहुल गांधी को मणिपुर के लोगों से मिलने नहीं दे रही सरकार: मल्लिकार्जुन खड़गे

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: Congress ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हिंसा ग्रस्त मणिपुर (Manipur) में लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर के बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक लिया। उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मणिपुर में राहत शिविरों में पीड़ित लोगों से मिलने जा रहे थे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया।राहुल गांधी को मणिपुर के लोगों से मिलने नहीं दे रही सरकार: मल्लिकार्जुन खड़गे Government not allowing Rahul Gandhi to meet people of Manipur: Mallikarjun Kharge

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर हिंसा पर नहीं कहा भी एक शब्द

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर हिंसा पर एक शब्द नहीं कहा है।

उन्होंने राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है। मोदी सरकार अब राहुल गांधी को मणिपुर की जनता से मिलने से रोक रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

खड़गे ने कहा कि मणिपुर में राहुल को रोका जाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ता है।

उन्होंने कहा कि मणिपुर को टकराव की नहीं शांति की जरूरत है।राहुल गांधी को मणिपुर के लोगों से मिलने नहीं दे रही सरकार: मल्लिकार्जुन खड़गे Government not allowing Rahul Gandhi to meet people of Manipur: Mallikarjun Kharge

100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय (Meitei Community) को SC श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में 3 मई को रैली का आयोजन हुआ था।

ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (All Tribal Students Union Manipur) ने इस रैली का आयोजन किया था।राहुल गांधी को मणिपुर के लोगों से मिलने नहीं दे रही सरकार: मल्लिकार्जुन खड़गे Government not allowing Rahul Gandhi to meet people of Manipur: Mallikarjun Kharge

रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी। अभी तक इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।

आज राहुल गांधी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मणिपुर पहुंचे हैं।

TAGGED:
Share This Article