नई दिल्ली: Congress ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हिंसा ग्रस्त मणिपुर (Manipur) में लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर के बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक लिया। उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मणिपुर में राहत शिविरों में पीड़ित लोगों से मिलने जा रहे थे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर हिंसा पर नहीं कहा भी एक शब्द
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर हिंसा पर एक शब्द नहीं कहा है।
उन्होंने राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है। मोदी सरकार अब राहुल गांधी को मणिपुर की जनता से मिलने से रोक रही है।
खड़गे ने कहा कि मणिपुर में राहुल को रोका जाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ता है।
उन्होंने कहा कि मणिपुर को टकराव की नहीं शांति की जरूरत है।
100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय (Meitei Community) को SC श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में 3 मई को रैली का आयोजन हुआ था।
ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (All Tribal Students Union Manipur) ने इस रैली का आयोजन किया था।
रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी। अभी तक इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।
आज राहुल गांधी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मणिपुर पहुंचे हैं।