झारखंड की अंधी, गूंगी और बहरी है सरकार: अपर्णा सेनगुप्ता

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

धनबाद: भाजपा के प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत हेमंत सरकार में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं एवं गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में जिला ग्रामीण भाजपा की ओर से बुधवार को गोविन्दपुर सुभाष चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया।

बाद में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को प्रदेश उपाध्यक्ष सह निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, चीनप के अध्यक्ष डब्ब्लू , जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह एवं महामंत्री निताई रजवार के नेतृत्व में सौंपा गया ।

धरना को संबोधित करते हुए निरसा विधायक सह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार गूंगी, बहरी और अंधी है।

इस सरकार में राज्य की बहू बेटियों से दुष्कर्म की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है ।

कानून व्यवस्था पूरी तरह फैल है। पार्टी इस सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने कहा कि झारखंड सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल काफी निराशा जनक रहा।

रघुवर दास की सरकार में जो जनकल्याण की योजनाओं को चलाया जा रहा था इस सरकार ने सारे बंद कर दिए हैं ।

यह सरकार किसान, मजदूर विरोधी सरकार है।

Share This Article