रांची: झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) ने शनिवार के दिन भी सरकारी कार्यालयों (Government Offices) को खोलने का आदेश दिया है।
विधानसभा (Assembly) का बजट सत्र (Budget Session) 24 मार्च तक निर्धारित है। इस बीच 4 मार्च और 18 मार्च के दिन शनिवार पड़ रहा है।
राज्य सचिवालय एवं कार्यालय (State Secretariat and Office) में शनिवार की छुट्टी रहती है ऐसे में इन दोनों दिन कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है।
किसी और भी कार्यालय में अगर अवकाश है तो कार्यालय खुले रहेंगे
इस दिन राज्य भर के किसी और भी कार्यालय में अगर अवकाश है तो भी उस दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे।
इस संबंध में बुधवार को कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया।
शनिवार के दिन अन्य कार्य दिवस की तरह कार्य होंगे और बजट से जुड़े कार्यालय भी खुले रहेंगे।