रांची: झारखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी (Joba Manjhi) ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास (Divyangjan Development) के लिए तत्पर है। उनके विकास एवं उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
राज्य सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना में दिव्यांगजनों को भी शामिल किया है, जिन्हें प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (State government) का प्रयास है कि पूरे राज्य में एक शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को चिह्नित किया जाये, ताकि उन्हें भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
सशक्त बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा: छवि रंजन
मंत्री शनिवार को विश्व दिव्यांगता दिवस पर राज्य निःशक्तता आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं बेहतर भविष्य देने में राज्य सरकार का महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग पूरी तन्मयता के साथ काम कर रहा है और हम उन्हें एक बेहतर भविष्य देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
राज्य नि:शक्तता आयुक्त सह समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन (Chhavi Ranjan) ने कहा कि दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के बिना राज्य, समाज एवं देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती।
हमें आज इनके सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इन्हें सशक्त बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। समान सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा।
नेत्रहीन एवं मूक-बधिर बच्चों को उपकरण दिया गया
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों (Disabled People) के सामाजिक उत्थान, सुरक्षा एवं शिक्षा, सामाजिक समानता, आर्थिक स्वतंत्रता को मजबूत बनाने पर ध्यान देना होगा।
इस अवसर पर मंत्री जोबा मांझी ने राजकीय नेत्रहीन एवं मूक-बधिर विद्यालय के बच्चों के बीच वॉटर बॉटल, लंच बॉक्स एवं पेन्सिल बॉक्स का वितरण किया।
साथ ही राजकीय नेत्रहीन एवं मूक-बधिर विद्यालय में आयोजित निबंध, चित्रकला, संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। नेत्रहीन एवं मूक-बधिर (Blind And Deaf) बच्चों को उपकरण दिया गया।